एम्स में जेटली का किडनी प्रतिरोपण सफल रहा
नयी दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज किडनी प्रतिरोपण हुआ जो सफल रहा. एम्स की मीडिया एवं प्रोटोकॉल डिविजन की प्रमुख आरती विज ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त मंत्री अरूण जेटली की प्रतिरोपण सर्जरी सफल रही. जेटली और उनको किडनी दान करने वाले दोनों […]
नयी दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज किडनी प्रतिरोपण हुआ जो सफल रहा. एम्स की मीडिया एवं प्रोटोकॉल डिविजन की प्रमुख आरती विज ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त मंत्री अरूण जेटली की प्रतिरोपण सर्जरी सफल रही. जेटली और उनको किडनी दान करने वाले दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है और सुधार हो रहा है.” किडनी की बीमारी से ग्रस्त केन्द्रीय मंत्री का पिछले एक महीने से डायलिसिस हो रहा था.
सूत्रों ने अनुसार, अपोलो के गुर्दा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ संदीप गुलेरिया और उनके भाई एवं एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया भी प्रतिरोपण करने वाली टीम का हिस्सा थे. दोनों जेटली के पारिवारिक मित्र हैं. अगले सप्ताह होने वाले 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता के लिए लंदन जाने का अपना कार्यक्रम रद्द मंत्री ने रद्द कर दिया है. छह अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि की थी. कई साल पहले जेटली के हृदय का आपरेशन हो चुका है.