नयी दिल्ली : आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लग गयी है. रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया.
लेकिन राजस्थान रॉयल की जीत का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था और उसके खाते में एक बुरी खबर आ गयी. मेंटर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न आईपीएल के बीच में ही अपनी टीम को छोड़कर अपने देश वापस लौटने का फैसला किया है.
Awesome win from the @rajasthanroyals over the Mumbai Indians tonight. The boys are starting to peak at the right time and the owners have just cancelled my flight so I have 1 more game on Tuesday against KKR !!!!!!!
— Shane Warne (@ShaneWarne) May 13, 2018
वॉर्न ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर बताया कि वो स्वदेश वापस लौट रहे हैं. हालांकि वॉर्न ने यह भी लिखा कि टीम मालिक ने उनके फ्लाइट का टिकट कैंसल कर दिया है और वो मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के साथ होंगे.