Loading election data...

RCB से मिली हार के बाद अश्विन ने जताया भरोसा, बाकी दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे

इंदौर : बल्लेबाजी में नाकामी से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भरोसा जताया है कि उनके बल्लेबाज बाकी दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के जरिये आईपीएल प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे. पहले बल्लेबाजी के बाद केवल 88 रनों के बेहद कम स्कोर पर पवेलियन पहुंचने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 1:01 PM


इंदौर :
बल्लेबाजी में नाकामी से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भरोसा जताया है कि उनके बल्लेबाज बाकी दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के जरिये आईपीएल प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे. पहले बल्लेबाजी के बाद केवल 88 रनों के बेहद कम स्कोर पर पवेलियन पहुंचने वाली किंग्स इलेवन पंजाब को कल रात यहां होलकर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

अश्विन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम अपने पिछले मैचों को भुलाकर अगले दो मुकाबले जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’ किंग्स इलेवन पंजाब को अपने अगले दो मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ क्रमश: कल 16 मई और 20 मई को खेलने हैं. अश्विन की अगुवाई वाली टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे. पंजाब के कप्तान ने एक सवाल पर कहा, ‘हमारी मध्यक्रम की बल्लेबाजी में समस्या है. लेकिन हमारे पास इस क्रम के बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. मुझे भरोसा है कि अगले दोनों मैचों में वे बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.’

अश्विन ने कहा, ‘अगले दोनों मैच जीतने के लिए हम बेचैन हैं. अगर कोई टीम बेचैन है, तो वह खतरनाक हो सकती है.’ उधर, रॉयल चैलेंजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (22 गेंदों पर नाबाद 40 रन) ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम जानती थी कि अगर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाजों-क्रिस गेल और केएल राहुल को जल्दी पवेलियन पहुंचा दिया जाये, तो मुकाबले पर मजबूत बढ़त बनायी जा सकती है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मौजूदा आईपीएल सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन को देखते हुए हमें पता था कि अगर उनकी सलामी जोड़ी (गेल और राहुल) को जल्दी आउट कर दिया जाये, तो विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सकता है.’ पटेल ने कहा, ‘उमेश यादव और हमारे अन्य गेंदबाजों ने इसी रणनीति के तहत काम किया. उन्होंने सही जगह पर गेंदे फेंककर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया कि वे गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दें.’

Next Article

Exit mobile version