कर्नाटक सरकार LIVE: कुर्सी के लिए जोड़-तोड़

ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक की सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है. कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों में 138 के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. भाजपा ने अभी तक 75 सीटें जीती हैं और वो 29 सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 4:18 PM

ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक की सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है.

कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों में 138 के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.

भाजपा ने अभी तक 75 सीटें जीती हैं और वो 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 43 सीटें अपने नाम कर चुकी है और 35 सीटों पर उसे अभी उम्मीद है.

कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन का ऐलान कर दिया है.

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अहमद पटेल कर्नाटक के लिए रवाना हो गए हैं. गुलाम नबी आज़ाद और अशोक गहलोत पहले से ही बेंगलुरु में मौजूद हैं.

उधर, दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद कर्नाटक के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच रहे हैं.

जावड़ेकर के साथ राजनीतिक प्रबंधन के लिए जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान भी बेंगलुरु में बीजेपी के हितों को संभालने के लिए साथ हैं.

सत्ता की चाभी

जिस पार्टी के हाथ में सत्ता की चाभी बताई जा रही है वो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर है.

कर्नाटक में मायावती की बसपा ने भी खाता खोला है और उसकी झोली में एक सीट आई है. कर्नाटक प्रग्न्यावंथा जनता पार्टी ने एक सीट जीती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version