उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया संग रद्द की वार्ता, अमेरिका को भी दी धमकी
सोल : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ बुधवार को होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया है. यही नहीं उत्तर कोरिया ने को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अपने नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया की सरकारी […]
सोल : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ बुधवार को होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया है. यही नहीं उत्तर कोरिया ने को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अपने नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया की मानें तो किम जोंग ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास से नाखुश होकर यह फैसला लिया है.
वार्ता को रद्द करने की धमकी देते हुए उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर अमेरिका प्योंगयांग पर परमाणु शस्त्रागार को बंद करने की अपनी एकतरफा मांग पर अड़ा रहता है तो उसे बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है. प्रथम उपविदेश मंत्री किम के ग्वान ने एक बयान में कहा, ‘‘ अगर ट्रंप प्रशासन हमें घेरता है और परमाणु हथियारों को छोड़ने की एकतरफा मांग करता है तो हमें उसके साथ बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं होगी और हमें पुनर्विचार करना होगा कि हम डीपीआरके-अमेरिका शिखर वार्ता को स्वीकार करते हैं अथवा नहीं.”
उप विदेश मंत्री के इस बयान को केसीएनए समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लिया है. इधर, उत्तर कोरिया के वार्ता रद्द किये जाने की धमकी के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह प्योंगयोंग की चेतावनी के बावजूद शिखर वार्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुटा हुआ है और उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह वार्ता होगी. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को सिंगापुर में वार्ता होने वाली है. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होनी है.