इब्राहिम की गैरमौजूदगी में महातिर ने ही लोकतांत्रिक लहर की अगुवाई की और लंबे समय से सत्तारूढ़ रहे बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को सत्ता से हटाया. महातिर ने कहा है कि वह दो साल तक ही सरकार चला सकते हैं, हालांकि उन्होंने इस बात के संकेत दिये कि शासन की बागडोर इब्राहिम को सौंप दी जायेगी.। इस बीच महातिर ने जांच लंबित होने के चलते भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी है.
Advertisement
क्षमादान के बाद जेल से रिहा हुए अनवर इब्राहिम, बोले-‘मलयेशिया के लिए नयी शुरुआत”
कुआलालंपुर : क्षमादान मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा होने पर अनवर इब्राहिम ने घोषणा की कि मलयेशिया के लिए यह एक नयी शुरुआत है. रिहाई के बाद अब इब्राहिम की राष्ट्रीय राजनीति में वापसी का रास्ता साफ हो गया है. इब्राहिम (70) ने देश के पूर्ण सुधार में सहयोग का संकल्प जताया […]
कुआलालंपुर : क्षमादान मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा होने पर अनवर इब्राहिम ने घोषणा की कि मलयेशिया के लिए यह एक नयी शुरुआत है. रिहाई के बाद अब इब्राहिम की राष्ट्रीय राजनीति में वापसी का रास्ता साफ हो गया है. इब्राहिम (70) ने देश के पूर्ण सुधार में सहयोग का संकल्प जताया है.
करीब छह दशक तक शासन कर चुकी भ्रष्टाचार में लिप्त सत्तारूढ़ गठबंधन पिछले सप्ताह नाटकीय रूप से चुनाव हार गयी. इब्राहिम ने कहा, अब मलयेशिया के लिए नयी शुरुआत होनेवाली है. निश्चित रूप से मैं इसके लिए मलयेशिया की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. यौन उत्पीड़न के लिए दोषी ठहराये गये इब्राहिम तीन साल से जेल में थे. बहरहाल इब्राहिम की सजा को राजनीति से प्रेरित बताया जाता है. क्षमादान मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजनीति में उनकी वापसी के मार्ग खुल गये हैं क्योंकि माना जाता है कि प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के बाद वही देश के प्रधानमंत्री बननेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement