17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : रहाणे को विश्‍वास, प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकता है राजस्थान

कोलकाता : राजस्थान रायल्स अगर – मगर के गहरे भंवर में फंस चुका है लेकिन उसके कप्तान अंजिक्य रहाणे को विश्वास है कि उनकी टीम अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकती है. राजस्थान की टीम मंगलवार को महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से छह विकेट से हार गयी थी. […]

कोलकाता : राजस्थान रायल्स अगर – मगर के गहरे भंवर में फंस चुका है लेकिन उसके कप्तान अंजिक्य रहाणे को विश्वास है कि उनकी टीम अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर सकती है.

राजस्थान की टीम मंगलवार को महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से छह विकेट से हार गयी थी. राजस्थान के अब 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह 19 मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा जो दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण मैच होगा. रहाणे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा , हमें अब भी खुद पर विश्वास है. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. यह दिलचस्प खेल है. हमें अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : कुलदीप की फिरकी में उलझे रायल्स, केकेआर जीता

हम अपनी बल्लेबाजी को लेकर बहुत सकारात्मक थे लेकिन हमें एक टीम के रूप में सीखना होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि इस सत्र में उनकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पायी तथा जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद टीम को 175 से 180 रन बनाने चाहिए थे.

रहाणे ने कहा , राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर से शानदार शुरुआत मिलने के बाद हम कोई साझेदारी नहीं निभा पाये. हम इसलिए हारे क्योंकि हम अच्छी भागीदारी नहीं निभा पाये. हमें लगता है कि 175 से 180 का स्कोर इस पिच पर बराबरी का स्कोर होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें