IPL 2018 : बिहार से 7 सट्टेबाज गिरफ्तार, पांच लाख रुपये जब्त

पटना : पटना पुलिस ने आईपीएल मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने वाले सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच लाख रूपये जब्त किये हैं. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार, ओम प्रकाश कुमार, संतोष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 7:58 PM

पटना : पटना पुलिस ने आईपीएल मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने वाले सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच लाख रूपये जब्त किये हैं. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार, ओम प्रकाश कुमार, संतोष कुमार और प्रभात कुमार हैं.

उन्होंने बताया कि अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे लगातार विशेष अभियान में यह सूचना प्राप्त हुई कि रूपसपुर थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी का गोरखधंधा चल रहा है.

मनु महाराज ने बताया कि सूचना के आलोक में रुपसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में तीन सट्टेबाजों को गोला रोड से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ब्यक्तियों ने खुलासा किया कि इस गोरखधंधे का मुख्य सरगना संतोष कुमार है जो जनक पैलेस के फ्लैट नम्बर 303 में सट्टेबाजी कर रहा है.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत उक्त फ्लैट में छापेमारी कर सरगना सहित उसके चार कर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मौके से पांच लाख रुपये जब्त किये गये. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version