IPL 2018 : इस गेंदबाज को बल्लेबाजों ने जमकर धुना, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

गुरुवार को खेले गये आईपीएल 2018 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद टीम की सबसे मजबूत कड़ी यानि गेंदबाजी पर वार करते हुए 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यूं तो हैदराबाद के कई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, लेकिन इनमे से एक ऐसा गेंदबाज है जिसके नाम न चाहते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 9:26 AM

गुरुवार को खेले गये आईपीएल 2018 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हैदराबाद टीम की सबसे मजबूत कड़ी यानि गेंदबाजी पर वार करते हुए 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यूं तो हैदराबाद के कई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, लेकिन इनमे से एक ऐसा गेंदबाज है जिसके नाम न चाहते हुए भी एक खराब रिकॉर्ड बन चुका है. ‘जी हां’ उस खिलाड़ी का नाम है बासिल थाम्पी जो हैदराबाद की ओर से खेलते हैं और वे अपने इस रिकॉर्ड को जल्द से जल्द भूल जाना चाहेंगे.

बैंगलोर के लिए डिविलियर्स, मोइन अली और ग्रांडहोम ने खूब चौके-छक्के जड़े. इसमें से सबसे ज्यादा ठुकाई हुई बासिल थाम्पी की. बासिल ने अपने 4 ओवरों में कुल 70 रन दिये और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया. इसी के साथ वो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं.

यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले यह दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड आरसीबी के एस अरविंद के नाम था जिन्होंने 2011 में 69 रन लुटाये थे जबकि हैदराबाद के लिए खेल चुके भारतीय टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 2013 एक मैच में 66 रन दिये थे और वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं.

बासिल थाम्पी के 70 रनों में से उन्हें 26 रन तो सिर्फ ग्रांडहोम ने ठोके. इसके अलावा डिविलियर्स और मोइन अली ने भी बासिल थाम्पी के ओवरों में खूब रन बनाए. हालांकि थाम्पी के लिए अब यही बेहतर होगा कि वो इस मैच को जल्द से जल्द भूलकर अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने का प्रयास करें.

Next Article

Exit mobile version