आईपीएल खेलने से बेहतर वनडे खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी : मोईन अली

बेंगलुरू : पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर किये गये आलराउंडर मोईन अली ने कहा कि आईपीएल में खेलने से वह वनडे के बेहतर खिलाड़ी बनेंगे और उनके खेल में सुधार होगा. मोईन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने वास्तव में अपने खेल पर मेहनत की है और मैं आरसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 1:14 PM


बेंगलुरू :
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर किये गये आलराउंडर मोईन अली ने कहा कि आईपीएल में खेलने से वह वनडे के बेहतर खिलाड़ी बनेंगे और उनके खेल में सुधार होगा. मोईन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने वास्तव में अपने खेल पर मेहनत की है और मैं आरसीबी और इंग्लैंड की तरफ से भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हूं.

उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे का बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी. उम्मीद है कि इससे मेरे खेल में सुधार होगा.’ मोईन की 34 गेंदों पर 65 रन की पारी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी लिये.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के आने से टीम में संतुलन पैदा हुआ है. कोहली ने कहा, ‘मोईन ने हमारे लिये बहुत अच्छी भूमिका निभायी है. उन्होंने तीन मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और आज की उनकी पारी बेजोड़ थी.’

Next Article

Exit mobile version