नयी दिल्ली : आईपीएल 11 का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगले दौरे के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि केकेआर की संभावना भी पूरी बनी हुई है. लेकिन मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु, राजस्थान और पंजाब के बीच जबरदस्त टक्कर है. इन चारों टीमों के 12-12 अंक हैं और सभी के एक-एक मैच शेष हैं.
बहरहाल स्टार क्रिकेटरों से सजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 11 सही नहीं रहा है. हालांकि क्रिस गेल ने अपनी आतिशी पारी से पंजाब को जबरदस्त वापसी करायी और अन्य टीमों के लिए चिंता भी बढ़ा दिया था, लेकिन पिछले चार मैचों में पंजाब की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है और उसके लिए आगे की राह कठीन हो गयी है.
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है , और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 16, 2018
पंजाब की खराब हालत पर टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा भी गुस्से में हैं और पिछले मैच में मेंटर वीरेंद्र सहवाग के साथ उनकी कहा-सुनी भी हो गयी थी. अब वीरेंद्र सहवाग ने एक इमोशनल ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है , और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी. सहवाग के इस ट्वीट को किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
* ऑरेंज और पर्पल कैप पर पंजाब का कब्जा
किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन आईपीएल 11 में भले ही खराब रहा हो लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन की अगर बाद करें तो ऑरेंज कैच और पर्पल कैप पर पंजाब का ही दबदबा रहा है. ऑरेंज कैप पर जहां लोकेश राहुल ने 652 रन बनाकर कब्जा कर रखा है वहीं 24 विकेट लेकर एंट्रयू टाई के पास पर्पल कैप है.