IPL 2018 : चेन्नई और हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने के लिए मिलेगा दो मौका, देखें क्वालीफायर का पूरा शेड्यूल
नयी दिल्ली : आईपीएल 11 में मंगलवार से क्वालीफायर दौर शुरू हो रहा है. प्लेऑफ की टीमें तय हो गयी हैं. अंक तालिका में टॉप पर मौजूद सनराइजर्स और दूसरे नंबर पर मौजूदचेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी टीम के रूप में प्लेऑफ में […]
नयी दिल्ली : आईपीएल 11 में मंगलवार से क्वालीफायर दौर शुरू हो रहा है. प्लेऑफ की टीमें तय हो गयी हैं. अंक तालिका में टॉप पर मौजूद सनराइजर्स और दूसरे नंबर पर मौजूदचेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंची और रविवार को दिल्ली के हाथों मुंबई की हार से राजस्थान रॉयल्स चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंची.
मंगलवार को क्वालीफायर राउंड शुरू होगी. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और हैराबाद के बीच भिड़ंत होगी. क्लीफायर राउंर में जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि मंगलवार के मुकाबले को जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
* चेन्नई और हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने के लिए मिलेंगे दो मौके
हैदराबाद और चेन्नई को फाइनल में पहुंचने का दो मौका दिया जाएगा. मंगलवार को होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को केकेआर और राजस्थान में से जो भी टीम हारेगी उससे भिड़ना होगा.
* एक घंटा पहले शुरू होगा मैच
क्वालीफायर का मैच एक घंटा पहले से शुरू होगा. यानी चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच 7 बजे से शुरू होगा. पहला क्वालीफायर 22 मई को, दूसरा 23 मई को और तीसरा क्वालीफायर 25 मई को खेला जाएगा. 27 मई को मुंबई में फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.