यूपीपीएससी ने मांगे हैं आवेदन विभिन्न पदों की 913 रिक्तियां
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने विभिन्न पदों की 913 रिक्तियों का ऐलान किया है. पदों के अनुसार निर्धारित की गयी योग्यता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार 13 जून, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं. पद एवं रिक्तियां इंडियन स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की 22, रिसर्च असिस्टेंट (इंजीनियरिंग) की दो, सुपरिंटेंडेंट की एक, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (स्टेटिस्टिक्स) […]
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने विभिन्न पदों की 913 रिक्तियों का ऐलान किया है. पदों के अनुसार निर्धारित की गयी योग्यता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार 13 जून, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
इंडियन स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की 22, रिसर्च असिस्टेंट (इंजीनियरिंग) की दो, सुपरिंटेंडेंट की एक, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (स्टेटिस्टिक्स) की 13, असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की 15, माइन इंस्पेक्टर की 10, लेरर की एक, लेरर की तीन, रीडर की एक, प्रोफेसर की एक, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर कस्थकला की 25, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर शीट मेटल/ पेंटिंग की 25, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर फिटिंग/ प्लंबिंग की 25, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर फाउंड्री की 23, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर लौह कला की 25, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर मशीन शॉप की 25, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर मशीन शॉप की 25, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर वेल्डिंग की 25, लेर मेकेनिकल इंजीनियरिंग की 144, लेरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 80, लेरर सिविल इंजीनियरिंग की 86, लेरर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की 72, लेरर कंप्यूटर की 74, लेरर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की 13, लेरर केमिकल इंजीनियरिंग की 46, लेरर इंस्ट्रमेंटेशन एंड कंट्रोल की तीन, लेरर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की 17, लेरर टेक्सटाइल केमिस्ट्री की दो, लेरर आर्किटेर की दो, लेरर ऑटो इंजीनियरिंग की चार, लेरर सिविल इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन इन इपीसी) की एक, लेरर केमिकल इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन इन पेट्रो) की तीन, लेरर मेकेनिकल इंजीनियरिंग (स्पेशलाइजेशन इन आरएसी) की एक, लेरर पेंट टेकAोलॉजी की तीन, लेरर प्लास्टिक मॉडल टेकAोलॉजी की तीन, लेक्चरर पेंटिंग टेक्नोलॉजी की छह, लेरर फिजिक्स की 20, लेरर केमिस्ट्री की 25, लेरर मैथ्स की 20, लेरर इंगलिश की 20 और वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट की 14 रिक्तियां हैं.
पात्रता एवं वेतनमान
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा की मांग की गयी है. वेतनमान भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिघोषणा पत्र का लिंक देखें.
आवेदन शुल्क
आवेदकों शुल्क के रूप में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 80 रुपये + 15 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क यानी कुल 95 रुपये देने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति/ जनजाति, विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक व महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 40 रुपये + 15 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क यानी कुल 55 रुपये देने होंगे. शुल्क इ चालान द्वारा जमा करना होगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक आवेदन ऑनलाइन अप्लीकेशन की सुविधा द्वारा आवेदन कर सकते हैं.