व्हाइट हाउस ने संस्मरण सिक्का किया जारी- उत्तर कोरिया के नेता किम को बताया ‘ सर्वोच्च नेता ”

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने एक संस्मरण सिक्का जारी किया है. यह सिक्का व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी ने सोमवार को जारी किया. इस सिक्के में उत्तर कोरिया के नेता किम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 9:47 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने एक संस्मरण सिक्का जारी किया है. यह सिक्का व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन एजेंसी ने सोमवार को जारी किया.

इस सिक्के में उत्तर कोरिया के नेता किम को ‘ सर्वोच्च नेता ‘ बताया गया है और शिखर बैठक को शांति वार्ता के तौर पर वर्णित किया गया है. ट्रंप और किम के बीच यह बैठक 12 जून को सिंगापुर में होनी है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने बैठक को रद्द करने की धमकी दी थी और आरोप लगाया था कि अमेरिका एकतरफा परमाणु हथियारों को छोड़ने की मांग कर रहा है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर भी कड़ी नाराजगी जतायी थी.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह शिखर बैठक की तैयारियां कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version