बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल सुप्रीमो पर कसा तंज, कहा – मेरे खिलाफ शत्रुघ्न को उतार सकती हैं ममता

कोलकाता : केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2019 के चुनाव में उनके खिलाफ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतार सकती हैं. उन्हें यह बात सोच कर भी हंसी आती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 3:00 AM
कोलकाता : केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2019 के चुनाव में उनके खिलाफ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतार सकती हैं. उन्हें यह बात सोच कर भी हंसी आती है.
सुप्रियो की इस टिप्पणी से पहले खबरें आ रही थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका दे सकते हैं. खुद शॉटगन ने इस बात को हवा देते हुए कहा था : मेरे पास अन्य पार्टियों के ऑफर हैं. मैं भाजपा में रहूं या किसी और जगह, यह मायने नहीं रखता. मैं निर्दलीय भी लड़ूगा, जिसका मुझे फर्क नहीं पड़ेगा.
मंगलवार को सुप्रियो ने एक ट्वीट किया. लिखा : ये अफवाहें सुनकर हंसी आती है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी को तृणमूल के टिकट पर आसनसोल से 2019 का चुनाव लड़ाने के लिए मनाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है शत्रुघ्न भाजपा में रहकर पार्टी के खिलाफ बयान देते रहते हैं. नीतियों की आलोचना करते हैं. बीते दिनों वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिले थे. यहीं नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्षेत्रीय ताकतों को एक करने को लेकर उन्होंने ममता की सराहना भी की थी. श्री सिन्हा यह भी कह चुके हैं कि वह एनडीए सरकार के बनने से ही उससे आहत हैं.
हालांकि, विस्तार से पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया था : वह मेरे लोग हैं. मैं उनके बर्ताव पर क्या बोलूं. नहीं बोल सकता. मेरी पार्टी को मालूम है कि मैं आहत हूं. अभी से नहीं बल्कि सरकार बनी थी, तब से.

Next Article

Exit mobile version