सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची CSK, धौनी ने कही यह बात…

मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टीम के सातवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने का श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया. दो साल के प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही दो बार की चैंपियन चेन्नई ने कल रात सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में दो विकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 11:54 AM
मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टीम के सातवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने का श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया. दो साल के प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही दो बार की चैंपियन चेन्नई ने कल रात सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में दो विकेट से हराकर सातवीं बार फाइनल में जगह बनायी. धौनी ने मैच के बाद कहा ,‘ पिछले दस सत्र से हमारी टीम अच्छी रही है लेकिन इसका श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को ज्यादा जाता है.’

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा ,‘ यह खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बिना संभव नहीं है. माहौल अच्छा नहीं होगा तो खिलाड़ी एक दिशा में नहीं चलेंगे लेकिन हम अपने खिलाड़ियों को एक दिशा में रखने में कामयाब रहे हैं.’ हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम में डांस के साथ मनाया. टीम ने ट्विटर पर यह वीडियो डाला है जिसमें ब्रावो और हरभजन सिंह कप्तान धौनी के सामने नाच रहे हैं . धौनी ने कहा ,‘ जीतना हमेशा सुखद होता है. शीर्ष दो में रहने के मायने थे कि आपको एक और मौका मिलेगा.’

जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिये थे लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंद में 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया . धौनी ने कहा ,‘फाफ की पारी ऐसी थी जिसमें अनुभव मायने रखता है . कम मैच खेलने के बावजूद इस तरह खेलना आसान नहीं होता. इसलिए मैं हमेशा मानसिक तैयारी पर जोर देता हूं और इसमें अनुभव की भूमिका अहम होती है.’

Next Article

Exit mobile version