13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 दूसरा क्वालीफायर मैच आज: कप्तान होंगे गेम चेंजर, जानें कुछ खास बातें

कोलकाता : दो बार का चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की पिछले कुछ मैचों की खराब फॉर्म का फायदा उठा कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगा. केकेआर की टीम पिछले चार मैचों में चार जीत के साथ बेहतरीन फॉर्म में चल […]

कोलकाता : दो बार का चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की पिछले कुछ मैचों की खराब फॉर्म का फायदा उठा कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगा. केकेआर की टीम पिछले चार मैचों में चार जीत के साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रही है, जबकि लीग तालिका में शीर्ष पर रहे सनराइजर्स को पिछले कुछ मैचों में जूझना पड़ा है. इसे आत्ममुग्धता कहें या मध्य क्रम का खराब प्रदर्शन, सनराइजर्स की टीम इसके कारण लगातार चार मैच गंवा चुकी है, जो केन विलियम्सन की टीम के लिए चिंता की बात है.

भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और राशिद खान की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण मौजूदा सत्र में संभवत : सबसे मजबूत है और ये गेंदबाज शुक्रवार को इडेन गार्डेंस की पिच से हर संभव मदद हासिल करने की कोशिश करेंगे. लय हालांकि दिनेश कार्तिक की केकेआर के पक्ष में है, जो घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. विलियम्सन की टीम को केकेआर को रोक कर विजयी लय हासिल करने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा कर सबसे पहले प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाइ करने में सफल रहे सनराइजर्स के खराब प्रदर्शन की शुरुआत पुणे में हुए जब टीम का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 180 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहा.

कप्तान होंगे गेम चेंजर : दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीम के हैं टॉप स्कोरर

490 रन बनाये हैं कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से

685 रन बनाये हैं केन विलियम्सन ने हैदराबाद के लिए

केकेआर पिछली टीम उतारने की तैयारी में

कोलकाता के कप्तान कार्तिक को टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं है. कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक 54.44 के औसत से 15 मैचों में 490 रन बना चुके हैं. सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण टीम को तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे, लेकिन आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेल कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. नारायण ने गेंदबाजी में भी निराश किया, लेकिन कुलदीप यादव (16 विकेट) और पीयूष चावला (13 विकेट) ने टीम को जीत दिलायी.

हैदराबाद की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार

हैदराबाद की समस्या उसकी बल्लेबाजी है, जो मौजूदा ऑरेंज कैप धारक कप्तान विलियम्सन पर काफी निर्भर है. विलियम्सन अब तक 57.05 के औसत से 685 रन बना चुके हैं. हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार है और विलियम्सन के सामने अब पांचवें और छठे गेंदबाज के विकल्प को चुनने की परेशानी होगी. भुवनेश्वर (नौ विकेट) को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर राशिद (18) का बेहतर साथ निभाना होगा. कौल (19 विकेट) मौजूदा सत्र में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.

ये भी जानें

कोलकाता अगर फाइनल में पहुंचा, तो गंभीर के बाद कार्तिक होंगे दूसरे कप्तान

लीग मैच में बराबरी का रहा है मुकाबला

पहला मैच : हैदराबाद की टीम पांच विकेट से जीती थी.

दूसरा मैच : कोलकाता ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया था.

जीतनेवाली टीम 27 मई को भिड़ेगी चेन्नई से

घरेलू मैदान पर फाइनल के टिकट के लिए हैदराबाद को आज चुनौती देगा केकेआर

मैच में बारिश का भी खतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें