21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने कहा-किम जाेंग उन के साथ 12 जून को अब भी हो सकती है शिखर वार्ता

वाशिंगटन : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिये कि उत्तर कोरियाई नेता किम जाेंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को हो सकती है. ट्रंप ने गुरुवार को इस वार्ता को रद्द कर दिया था. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में […]

वाशिंगटन : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिये कि उत्तर कोरियाई नेता किम जाेंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को हो सकती है. ट्रंप ने गुरुवार को इस वार्ता को रद्द कर दिया था. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हम देखते हैं कि क्या होता है. हम अब उनसे बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उनकी इसकी (बातचीत) बहुत इच्छा है. हम भी इसे करना चाहते हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है.’ ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को रद्द हो चुकी बातचीत को लेकर आशावादी नजर आये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह 12 जून को भी हो सकती है.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या होता है.’ इससे एक दिन पहले, ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी. उन्होंने प्योंगयांग के ‘अत्यंत गुस्से’ को अपने फैसले का कारण बताया. उधर, उत्तर कोरिया ने एक बयान में शिखर वार्ता रद्द होने पर अफसोस जताया था और कहा था कि वह किसी भी समय वार्ता के लिए इच्छुक है. ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया था.

ट्रंप ने गुरुवार को वार्ता रद्द करते हुए कहा था कि इस नाटकीय फैसले के लिए प्योंगयोंग का बेहद नाराजगी और भड़काऊ रवैया जिम्मेदार है. ट्रंप का फैसला उत्तर कोरिया द्वारा अपने परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट किये जाने के कुछ घंटों बाद आया था. ट्रंप के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि यद्यपि राष्ट्रपति ने शिखर वार्ता को रद्द कर दिया है, लेकिन वह अब भी बातचीत के लिए इच्छुक है.

उत्तर कोरिया के प्रथम उप विदेश मंत्री किम के ग्वान ने एक बयान में कहा, ‘वार्ता को रद्द किये जाने की अचानक हुई घोषणा की हमें उम्मीद नहीं थी और हम इसे बेहद खेदजनक पाते हैं.’ सरकारी केसीएनए समाचार एजेंसी ने किम को उद्धृत करते हुए कहा, ‘हमने अमेरिका को किसी भी समय और कहीं भी आमने-सामने बैठकर इस समस्या के समाधान की अपनी इच्छा से एक बार फिर अवगत करा दिया है.’ ट्रंप ने उत्तर कोरिया के बयान पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसका स्वागत किया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर कोरिया से गर्मजोशी और सार्थक बयान मिलना काफी अच्छी खबर है.’ उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘हम जल्द देखेंगे कि यह कहां लेकर जायेगा, उम्मीद है कि दीर्घकालिक समृद्धि और शांति की तरफ. सिर्फ समय बतायेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें