Loading election data...

ओमान में चक्रवात मेकुनु का कहर , एक की मौत, तीन जख्मी

सलालाह : यमन के सोकोत्रा द्वीप पर तबाही मचाने के बाद चक्रवात मेकुनु दक्षिण ओमान पहुंच गया. चक्रवात से यहां तेज हवाएं चली और बारिश हुई , जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. ओमान के मौसम विज्ञान महानिदेशालय ने बताया कि चक्रवात शुक्रवार देर शाम पश्चिमी सलालाह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 10:24 AM

सलालाह : यमन के सोकोत्रा द्वीप पर तबाही मचाने के बाद चक्रवात मेकुनु दक्षिण ओमान पहुंच गया. चक्रवात से यहां तेज हवाएं चली और बारिश हुई , जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. ओमान के मौसम विज्ञान महानिदेशालय ने बताया कि चक्रवात शुक्रवार देर शाम पश्चिमी सलालाह में आया जहां तेज हवाएं चलीं , मूसलाधार बारिश हुई तथा समंदर में ऊंची लहरें उठीं। निदेशालय ने अपनी ताजा चेतावनी में कहा है नए विवरण बताते हैं कि चक्रवात का केन्द्र दोफार प्रांत का तट है.

ओमान के सरकारी टेलीविजन द्वारा प्रसारित फुटेज में दोफार और नजदीक के अल-वुस्ता प्रांतों के बड़े हिस्से पानी में डूबे दिखाई दे रहे हैं।कई इलाकों में दर्जनों गाड़ियां डूब गई हैं. निदेशालय के प्रमुख अब्दुलाह अल-खोदुरी ने ओमान टीवी को बताया कि शुक्रवार को चक्रवात श्रेणी दो का था लेकिन यह अब कमजोर हो कर श्रेणी एक का हो गया है. पुलिस ने बताया कि ओमान में 12 वर्षीय एक लड़की मौत हो गई जबकि तीन ऐशियाई जख्मी हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version