IPL 2018 : बूढों की फौज नहीं है ‘थलाइवा” धौनी की CSK, जानें क्या है ‘OT ” का मतलब

नयी दिल्ली : भारत की विश्व चैम्पियनशिप जीत पर सुनील गावस्कर की 1985 की किताब ‘वन डे वंडर्स ‘ में एक रोचक घटना का जिक्र है जिसमें गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल सभी 30 बरस से ऊपर के थे और आपस में एक दूसरे को ‘ओ टी ‘ कहकर बुलाते थे. आस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 1:02 PM

नयी दिल्ली : भारत की विश्व चैम्पियनशिप जीत पर सुनील गावस्कर की 1985 की किताब ‘वन डे वंडर्स ‘ में एक रोचक घटना का जिक्र है जिसमें गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल सभी 30 बरस से ऊपर के थे और आपस में एक दूसरे को ‘ओ टी ‘ कहकर बुलाते थे. आस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट के दौरान इन तीनों में से कोई भी जब अच्छा कैच लपका या चुस्त फील्डिंग करता तो बाकी आकर कहते ,‘ वेल डन ओ टी.’

ओ टी यानी ‘ओवर थर्टी’ यानी तीस बरस से अधिक उम्र के खिलाड़ी. उस प्रदर्शन ने साबित कर दिया था कि उम्र महज एक आंकड़ा है और उसी की याद दिलाई है महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जो तीसरे आईपीएल खिताब से एक जीत दूर है. धौनी की टीम अनुभवी खिलाड़ियों की ऐसी फौज बनकर उभरी है जिसके किले को भेदना हर विरोधी टीम के लिये टेढी खीर साबित हुआ है. इस टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 34 बरस के पार है.

खुद धोनी 36 बरस के हैं जबकि अंबाती रायुडू 32, सुरेश रैना 31, शेन वाटसन और हरभजन सिंह 37 बरस के हैं. शुरूआत में सभी ने इसे ‘बूढों की फौज’ कहकर खारिज कर दिया था. दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई की सफलता का आखिर राज क्या है. इसमें कोई शक नहीं कि धौनी के चतुर क्रिकेटिया दिमाग को इसका श्रेय जाता है. चेन्नई ने आधी जंग तो नीलामी के दौरान ही जीत ली थी जब उसने अनुभव पर दाव लगाया.

रायुडू (586) आरेंज कैप धारी केन विलियमसन से 100 रन पीछे हैं. वहीं शरदुल ठाकुर 15 विकेट ले चुके हैं. कैरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे धौनी ने 15 मैचों में 455 रन बनाये हैं जिसमें 30 छक्के शामिल है. धौनी का यह आठवां फाइनल और बतौर कप्तान सातवां खिताबी मुकाबला होगा. चेन्नई के इस ‘थलाइवा’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अनुभव का कोई सानी नहीं.

Next Article

Exit mobile version