आयरलैंड में गर्भपात के मुद्दे पर जनमत संग्रह : गणना शुरू

डबलिन : आयरलैंड में गर्भपात के मुद्दे पर हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद आज इसकी गणना शुरू हो गयी. बहरहाल एक्जिट पोल में यूरोप के कुछ कड़े गर्भपात संबंधी कानूनों को लचीला बनाने के पक्ष में लोगों की उत्साहजनक राय मिलती दिख रही है. माना जाता है कि इस पारंपरिक कैथोलिक देश में गर्भपात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:25 PM

डबलिन : आयरलैंड में गर्भपात के मुद्दे पर हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद आज इसकी गणना शुरू हो गयी. बहरहाल एक्जिट पोल में यूरोप के कुछ कड़े गर्भपात संबंधी कानूनों को लचीला बनाने के पक्ष में लोगों की उत्साहजनक राय मिलती दिख रही है. माना जाता है कि इस पारंपरिक कैथोलिक देश में गर्भपात पर प्रतिबंध खत्म करने के पक्ष में शुक्रवार को हुए मतदान में दो तिहाई बहुमत जाएंगे.

4,000 लोगों पर किये गये ‘ आयरिश टाइम्स ‘ के चुनावी सर्वेक्षण के अनुसार , 68 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया और 32 प्रतिशत लोग इसके विरोध में दिखे। राष्ट्रीय प्रसारक ‘ आरटीई ‘ ने हालांकि इससे भी बड़ी जीत की उम्मीद जतायी है. ‘ आरटीई ‘ के अनुसार 69 प्रतिशत लोग इसके पक्ष में जबकि 30 प्रतिशत विपक्ष में है.
‘ आयरिश टाइम्स ‘ के सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि 70 प्रतिशत महिलाओं ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और 30 प्रतिशत इसके खिलाफ रहीं , जबकि 65 प्रतिशत पुरूषों ने इसका समर्थन किया और 35 प्रतिशत गर्भपात विरोधी रहे। आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने इस सुधार का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों ने आज मतदान किया , उन सभी का धन्यवाद। ऐसा प्रतीत होता है कि कल हम इतिहास रचेंगे.

Next Article

Exit mobile version