23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतवंशी प्रधानमंत्री लियो वरदकर का एेलान : गर्भपात के मसले पर इतिहास रचने को तैयार आयरलैंड

लंदन : आयरलैंड के भारतवंशी प्रधानमंत्री लियो वरदकर ने शनिवार को घोषणा की कि उनका देश इतिहास रचने को तैयार है, क्योंकि कड़े गर्भपात कानूनों को लचीला बनाने के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह में इसके पक्ष में जबरदस्त जीत होने के संकेत मिले हैं. ‘द आयरिश टाइम्स’ के एक्जिट पोल में आयरलैंड के संविधान […]

लंदन : आयरलैंड के भारतवंशी प्रधानमंत्री लियो वरदकर ने शनिवार को घोषणा की कि उनका देश इतिहास रचने को तैयार है, क्योंकि कड़े गर्भपात कानूनों को लचीला बनाने के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह में इसके पक्ष में जबरदस्त जीत होने के संकेत मिले हैं. ‘द आयरिश टाइम्स’ के एक्जिट पोल में आयरलैंड के संविधान के आठवें संशोधन को निरस्त करने के पक्ष में 68 फीसदी मत पड़े.

इसे भी पढ़ेंः आयरलैंड में गर्भपात के मुद्दे पर जनमत संग्रह : गणना शुरू

संविधान के आठवें संशोधन में किसी अजन्मे शिशु और उसकी मां को जीवन का समान अधिकार प्रदान किया गया है. शुक्रवार को मतदान के बाद आईपोस/एमआरबीआई ने 4,500 से अधिक मतदाताओं से बात की. इनमें डबलिन में सर्वाधिक 77 फीसदी लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया. शनिवार को गिनती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. एक्जिट पोल के नतीजों से आह्लादित आयरलैंड के प्रधानमंत्री वरदकर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है हमलोग इतिहास रचेंगे.

शुक्रवार को अपने ऑनलाइन संदेश में उन्होंने कहा कि इस सफर पर आपके साथ चलना और मिलकर इसका समर्थन करना, मेरे लिए सम्मान की बात है. आज जिन लोगों ने मतदान किया, उन सभी का धन्यवाद. बहरहाल दो मुख्य दल ‘फाइन गाएल’ और ‘फिएना फाएल’ जनमत संग्रह में आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं कर पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें