35 वार्डों में टैंकर से होती थी जलापूिर्त
मेदिनीनगर : शनिवार को नगर निगम के सभी 35 वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति का कार्य ठप रहा. इस संबंध में संवेदकों ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में जल वितरण करने गये टैंकर चालकों के साथ लोगों ने मारपीट की थी. इसी कारण टैंकर चालकों ने जल वितरण करने से इंकार कर दिया […]
मेदिनीनगर : शनिवार को नगर निगम के सभी 35 वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति का कार्य ठप रहा. इस संबंध में संवेदकों ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में जल वितरण करने गये टैंकर चालकों के साथ लोगों ने मारपीट की थी. इसी कारण टैंकर चालकों ने जल वितरण करने से इंकार कर दिया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ, 26 एवं 30 में जल वितरण कार्य में लगे टैंकर चालक की पिटाई लोगों ने की थी. इस मामले को लेकर टैंकर चालकों में आक्रोश है. संवेदकों ने बताया कि हालांकि शनिवार को जल वितरण करने का प्रयास किया गया लेकिन संभव नहीं हो सका. रविवार से निगम क्षेत्र में जल वितरण शुरू होगा. इधर शनिवार को जल वितरण का कार्य ठप रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
टैंकर से जलापूिर्त नहीं होने से लोग परेशान
रविवार से पुन: शुरू होगी टैंकर से जलापूिर्त