IPL फ़ाइनल LIVE: हैदराबाद को पहला झटका, गोस्वामी हुए आउट
<p>मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. शिखर धवन 26 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए. यह हैदराबाद का दूसरा विकेट है. </p><p>हैदराबाद ने शुरुआती 6 ओवर का पावरप्ले खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं</p><p>शिखर धवन 18 रन और […]
<p>मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. शिखर धवन 26 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए. यह हैदराबाद का दूसरा विकेट है. </p><p>हैदराबाद ने शुरुआती 6 ओवर का पावरप्ले खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं</p><p>शिखर धवन 18 रन और केन विलियमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.</p><p>हैदराबाद का एक विकेट श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में गिरा है, वे पांच रन बनाकर रन आउट हुए.</p><p>इस ख़िताबी मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया है. चेन्नई की टीम में एक बदलाव किया गया है. हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है.</p><h1>दोनों टीमें इस प्रकार है-</h1><p><strong>चेन्नई सुपरकिंग्स-</strong> शेन वॉटसन, फ़ाफ़ डु प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शर्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी</p><p><strong>सनराइजर्स हैदराबाद-</strong> शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, युसुफ़ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक </a><strong>और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>