21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : विलियमसन ने अफगानिस्‍तान ”वंडर ब्‍वाय” राशिद खान की जमकर तारीफ की, बताया टॉप स्पिनर

मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने राशिद खान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम की ओर से खेलने वाला अफगानिस्तान का यह स्पनिर विश्व क्रिकेट के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है. सनराइजर्स की ओर से सफल आईपीएल सत्र के बाद अफगानिस्तान का यह स्पिनर एक और चुनौती की तैयारी कर […]

मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने राशिद खान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम की ओर से खेलने वाला अफगानिस्तान का यह स्पनिर विश्व क्रिकेट के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है.

सनराइजर्स की ओर से सफल आईपीएल सत्र के बाद अफगानिस्तान का यह स्पिनर एक और चुनौती की तैयारी कर रहा है और वह है भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाला उनके देश का पहला टेस्ट मैच. हाल में संपन्न आईपीएल 11 में 19 साल के राशिद ने 17 मैचों में 21.8 के औसत से 21 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ (24 विकेट) के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे.

यह लेग स्पिनर अब अगले महीने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के एतिहासिक पदार्पण टेस्ट में खेलने की तैयारी कर रहा है. आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद विलियमसन ने कहा, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है.

इसे भी पढ़ें…

IPL 11 : वाटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना आईपीएल चैंपियन

हमने यह इस प्रारूप में देखा है लेकिन यह बेहतरीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला है. यह किसी के लिए भी चुनौती है लेकिन लुत्फ उठाने वाली चुनौती क्योंकि वह खेल के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है.

विलियमसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस लेग स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, नेट्स पर उसकी गेंदों का सामना करना हमेशा शानदार होता है और निकट भविष्य में उसके खिलाफ खेलना भी शानदार होगा.

इसे भी पढ़ें…

IPL जीतने के बाद बोले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धौनी : उम्र नहीं फिटनेस मायने रखती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें