वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि किम जोंग उन के साथ उनकी संभावित वार्ता के पहले तैयारियां करने के लिए एक अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है. उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि 12 जून को प्रस्तावित वार्ता पटरी पर है.
ट्रंप ने ट्वीट किया, किम जोंग उन और मेरे बीच होनेवाली शिखर वार्ता का प्रबंध करने के लिए हमारा अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है. अमेरिका ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि दक्षिण कोरिया में पूर्व अमेरिकी राजदूत सुंग किम को तैयारियों का नेतृत्व करने के लिए बुलाया गया है. वह भी फिलीपीन में दूत हैं. सीएनएन ने खबर दी है कि सुंग किम की मौजूदगी स्पष्ट संकेत है कि दोनों नेताओं की वार्ता पटरी पर है. ट्रंप और किम के बीच 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता होनी थी. लेकिन, उत्तर कोरिया के एक बयान में शिखर वार्ता में शामिल न होने की धमकी देने के बाद पिछले सप्ताह, अचानक ट्रंप ने यह वार्ता रद्द कर दी थी. ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर कोरियाई नेताओं ने कहा था कि वह किसी भी समय और कहीं भी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं.
इस बीच, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ औचक बैठक के लिए और कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं, एएफपी के मुताबिक मून ने कहा है, किम उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच सफल शिखर वार्ता के जरिये युद्ध और तनाव की स्थिति को समाप्त करना चाहते हैं और शांति और समृद्धि में सहयोग करना चाहते हैं. मून ने कहा है कि वह और उत्तर कोरिया के नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे या बात करेंगे.