कसबा : वृद्ध पर चाकू से हमला कर भागे बदमाश

कोलकाता : सड़क किनारे से जा रहे एक वृद्ध पर चाकू से हमला कर दो शरारती युवक भाग निकले. घटना कसबा इलाके के एनके घोषाल रोड में सोमवार देर रात की है. जख्मी वृद्ध व्यक्ति का नाम नरेंद्र नाथ रंग (75) है. वह पास के इलाके के रहनेवाले हैं. इस घटना की शिकायत कसबा थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 3:01 AM
कोलकाता : सड़क किनारे से जा रहे एक वृद्ध पर चाकू से हमला कर दो शरारती युवक भाग निकले. घटना कसबा इलाके के एनके घोषाल रोड में सोमवार देर रात की है. जख्मी वृद्ध व्यक्ति का नाम नरेंद्र नाथ रंग (75) है.
वह पास के इलाके के रहनेवाले हैं. इस घटना की शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में जख्मी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पुराने विवाद को लेकर गुस्से में आकर सुकुमार पुरकायत व समीर मंडल नामक दो युवकों ने उसपर सड़क किनारे धारदार हथियार से हमला कर दिया.
लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया. इधर खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों के गुस्से को शांत कराया. पुलिस ने समीर मंडल नामक एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर दूसरे हमलावर साथी की तलाश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version