पुल-ए-आलम (अफगानिस्तान) : दक्षिणी अफगानिस्तान में बुधवार को आत्मघाती बम हमलावरों समेत तालिबान उग्रवादियों ने एक पुलिस थाना को निशाना बनाया जिसमें छह पुलिस अधिकारी मारे गये. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता शापूर अहमदजी ने बताया कि बम हमलावर ने लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम स्थित पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर विस्फोटक से लदे एक वाहन में धमाका किया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद तीन हमलावर पुलिस थाना परिसर में घुसे और फिर सुरक्षा बलों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया, ‘डेढ़ घंटे चली गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया. दुर्भाग्य से तीन राष्ट्रीय पुलिसकर्मी एवं तीन यातायात पुलिसकर्मी मारे गये. आठ आम नागरिक भी जख्मी हो गये.’ प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता शमशाद लरवाई ने इसकी पुष्टि की और बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन धमाके से पुलिस थाने को नुकसान पहुंचा है. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
गवर्नर के प्रवक्ता दाऊद अहमदी ने बताया कि दक्षिण शहर कंधार में एक गैरेज के अंदर बुधवार को विस्फोट होने से तीन मैकेनिक की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये. हालांकि, तत्काल किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली.