19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब के बाद किसी चुनाव में बीजेपी का साथ नहीं: शिवसेना

<p>शिवसेना ने कहा है कि वो अब भविष्य में बीजेपी के साथ को गठबंधन नहीं करेगी. </p><p>उद्धव ठाकरे की इस घोषणा के बाद भाजपा और शिवसेना के राजनीतिक अलगाव को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं.</p><p>शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक प्रेसवार्ता में कहा कि गुरुवार को आए पालघर उपचुनाव नतीजे […]

<p>शिवसेना ने कहा है कि वो अब भविष्य में बीजेपी के साथ को गठबंधन नहीं करेगी. </p><p>उद्धव ठाकरे की इस घोषणा के बाद भाजपा और शिवसेना के राजनीतिक अलगाव को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं.</p><p>शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक प्रेसवार्ता में कहा कि गुरुवार को आए पालघर उपचुनाव नतीजे चार वर्ष पहले के नतीजों से अलग दिखाई दे रहे हैं.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;साठ फ़ीसदी अधिक लोगों ने पालघर में बीजेपी को नकारा है. हम भले ही हार गए हों लेकिन पालघर में हमारे कार्यकर्ताओं के योगदान का धन्यवाद करते हैं.&quot;</p><p>बता दें कि शिव सेना केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में साझीदार है.</p><p>लेकिन उद्धव ठाकरे ने गुरुवार के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राज्य और केंद्र की सरकार से शिव सेना के अलग होने के बारे में कुछ नहीं कहा. </p><hr /> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-39063994">शिवसेना-बीजेपी में आख़िर बड़ा भाई कौन?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india/2014/09/140922_shivsena_bjp_alliance_ar">शिवसेना और भाजपा: कितने पास, कितने दूर?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india/2014/09/140914_anurag_chaturvedi_shivsena_bjp_pk">शिवसेना-भाजपा गठबंधन रहेगा या टूटेगा?</a></li> </ul><hr /><h1>पालघर और भंडारा गोंदिया उपचुनाव</h1><p>महाराष्ट्र में लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव हुए थे. इसमें भंडारा गोंदिया की सीट पर बीजेपी की हार हुई है.</p><p>सांसद नाना पटोले के इस्तीफे के बाद भंडारा गोंदिया की सीट खाली हुई थी.</p><p>नाना पटोले ने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना के बाद अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था. </p><p>हालांकि पालघर सीट बीजेपी के राजेंद्र गावित ने जीत ली है. इस सीट पर शिवसेना के श्रीनिवास वांगा क़रीबी फ़ासले से बीजेपी उम्मीदवार से पीछे रह गए.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">आप यहाँ क्लिक कर</a><strong> सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें