14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-सिंगापुर के बीच हुए आठ समझौते, बोले पीएम मोदी- प्रधानमंत्री ली का शुक्रिया

सिंगापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच . लूंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भारत और सिंगापुर के बीच साइबर सुरक्षा, आर्थिक व्यापार सहयोग सहित आठ समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये. प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

सिंगापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच . लूंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भारत और सिंगापुर के बीच साइबर सुरक्षा, आर्थिक व्यापार सहयोग सहित आठ समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि बार-बार होने वाले अभ्यासों तथा नौसैनिक सहयोग को ध्यान में रखते हुए नौसेनाओं के बीच लॉजिस्टिक एग्रीमेंट संपन्न होने का मैं स्वागत करता हूं. आने वाले समय में साइबर सुरक्षा और अतिवाद तथा आतंकवाद से निपटना हमारे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्र होंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए सिंगापुर एफडीआइ का बड़ा स्रोत है. सिंगापुर की कंपनियों का भारत में निवेश बढ़ रहा है. भारत और सिंगापुर के बीच एयर ट्रैफिक तेजी से बढ़ रहा है. डिजिटल इंडिया के तहत हम भारत में एक डेटाबेस सेंटर बनाएंगे. स्किल डिवेलपमेंट, प्लानिंग और शहरी विकास के क्षेत्रों में हम सहयोग बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ली और मैंने क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों पर अपनी चिंताएं साझा कीं हैं. मैंने आसियान की एकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि शांगरी ला डायलॉग में निमंत्रण के लिए मैं प्रधानमंत्री ली का शुक्रिया अदा करता हूं. रूपे, भीम और यूपीआई आधारित रेमिटेंस ऐप का सिंगापुर में कल शाम अंतरराष्ट्रीय लॉन्च डिजिटल इंडिया तथा हमारी भागीदारी की नवीनता की भावना को दर्शाता है.

पीएम मोदी के पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच . लूंग ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमारे (सिंगापुर और भारत के) संबंध मजबूत हुए हैं. शांगरी ला डायलॉग को संबोधित करने का मेरा अनुरोध स्वीकारने के लिए मैं पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की.

सिंगापुर के प्रेशिडेंशियल पैलेस इस्ताना (राष्ट्रपति का सरकार आवास) पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है , ‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिंगापुर के इस्ताना प्रेसिडेंशियल पैलेस में रस्मी स्वागत किया गया. सदी पुराने इस संबंध को नवोन्मेष और तकनीकी के क्षेत्र में साझेदारी से नयी ऊर्जा मिल रही है.’ पैलेस में मोदी को सलामी गारद दी गयी. सिंगापुर के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की.

गौर हो कि मोदी अपने तीन राष्ट्रों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं. इससे पहले वह इंडोनेशिया और मलेशिया गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें