7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी कैरियर के लिए स्तरीय पढ़ाई है जरूरी

मैंने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से किया है. ड्रग इंस्पेक्टर बनना चाहता हूं. इसके लिए कोर्स, बिहार में उपलब्ध प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेजों के नाम बताएं. शशि शेखर रमन, पूर्णिया शशि, अगर आप ड्रग इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं या फार्मा के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के बाद बी-फार्मा जो […]

मैंने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से किया है. ड्रग इंस्पेक्टर बनना चाहता हूं. इसके लिए कोर्स, बिहार में उपलब्ध प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेजों के नाम बताएं.

शशि शेखर रमन, पूर्णिया

शशि, अगर आप ड्रग इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं या फार्मा के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के बाद बी-फार्मा जो कि चार वर्ष की डिग्री है, करना होगा. उसके बाद आपको लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट/ एग्जामिनेशन भी पास करना होगा. बी-फार्मा में दाखिला लेने के लिए जरूरी है कि आपके 12वीं में 50 फीसदी अंक हों. वह भी साइंस स्ट्रीम से. इसमें मैथमेटिक्स या बायोलॉजी एक विषय के रूप में होना आवश्यक है. बी-फार्मा में प्रवेश के लिए बहुत-सी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं. ये राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय होती हैं. जैसे – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, महाऋषि दयानंद सरस्वती, एमएचटी-सीइटी, एसआरएमइइ, एचपीयू, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, एसइइ-यूपीटीयू आदि.

बी-फार्मा के लिए कुछ कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं. निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद. भारती इंस्टीट्यूट ऑफ फर्माक्यूटिकल साइंसेस, श्रीगंगानगर. दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्माक्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च (डीआइपीएसएआर), नयी दिल्ली. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), उत्तर प्रदेश. हमदर्द यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली. बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई. श्रीमति विद्यावती कॉलेज ऑफ फार्मेसी, झांसी.

मैंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा मैथ्स (साइंस स्ट्रीम) से दी है. लेकिन आगे साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई नहीं करना चाहती हूं. क्या मैं किसी और स्ट्रीम की ओर रुख कर सकती हूं. आगे के कैरियर के बारे में सुझाव दें?

कुमारी विजेता, इ-मेल से

कुमारी विजेता, अगर आपको लगता है कि आपका रुझान साइंस की तरफ नहीं है, तो आपको आगे साइंस नहीं लेना चाहिए. आपके लिए बहुत से विकल्प है. आप वाणिज्य, आर्ट्स, कंप्यूटर्स या बिजनेस मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों को चुन सकती हैं. लेकिन उससे पहले आपके लिए अपने रुझान के बारे में जानना जरूरी है. अगर आप आर्ट्स (बीए) चुनती हैं, तो आप अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, टीचर बन सकती हैं. पब्लिक रिलेशंस के क्षेत्र में भी जा सकती हैं. अगर आपको कॉमर्स (बीकॉम) अच्छा लगता है, तो आप एकाउंट्स या फाइनेंस के क्षेत्र में जा सकती हैं. इसके अलावा बीसीए करके कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकती हैं. बीबीए करके बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सेल्स मार्केटिंग आदि में कैरियर बनाने के अलावा अपना काम भी कर सकती हैं.

मैं 11वीं में पढ़ता हूं और क्रिकेट भी शौक से खेलता हूं. क्या पढ़ाई और क्रिकेट खेलना दोनों एक साथ किया जा सकता है? मुङो क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है.

पुष्कर झा, इ-मेल से

पुष्कर, आज के समय में कोई भी कैरियर चुन सकते हैं. फिर भी स्पोर्ट्स, एक्टिंग आदि सबके साथ बेसिक पढ़ाई की आवश्यकता हमेशा रहती है. क्योंकि ज्ञान से आत्मविश्वास का संचार होता है. अगर आप अच्छे क्रिकेटर हैं, तो यकीनन आपको उसमें अत्याधिक मेहनत की आवश्यकता है. लेकिन निर्णय करने से पूर्व अच्छी तरह से अपनी प्रतिभा के बारे में विशेषज्ञ से विचार-विमर्श कर लें. आपको पढ़ने की जरूरत इसलिए और भी ज्यादा है क्योंकि स्कूल/ कॉलेज/ यूनिवर्सिटी के क्रिकेट टूर्नामेंट्स के जरिए आप अपनी प्रतिभा का प्र्दशन कर पायेंगे. यह आपके लिए एक मंच का कार्य करेगा. यहीं से आपके क्रिकेटर के कैरियर की बुनियाद रखी जायेगी. इसके अलावा भी आगे पढ़ने के लिए कम-से-कम स्नातक तक की पढ़ाई जरूरी है.

मैंने इस बार 12वीं की परीक्षा दी है. इसके बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहता हूं. क्या यह सही विकल्प है? मैंने जेइइ, वेस्ट बंगाल की इंजीनियरिंग परीक्षा, केआइआइटी आदि परीक्षाओं का फॉर्म भरा है. क्या आप मुङो अच्छे प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में बता सकते हैं?

मोहम्मद हामिद, इ-मेल से

हामिद, मेकेनिकल इंजीनियरिंग एक सदाबहार कैरियर विकल्प माना जाता है. अगर आप परीक्षा पास करके आइआइटी, एनआइटी, बिट्स जैसे संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो उत्तम कैरियर और प्लेसमेंट की चिंता काफी हद तक कम हो जायेगी. लेकिन अगर आप ऐसा न कर सके, तो एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज भी एक विकल्प है. आज बहुत से प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी प्रतिष्ठा को लेकर बहुत मेहनत करते हैं. इसलिए प्लेसमेंट आदि अच्छे से हो जाते हैं. इसके अलावा भी आपको अपने संपूर्ण विकास पर भी ध्यान देना होगा.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल

awsar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें