डेंटल कॉलेज के छह तल्ला भवन के लिए जमीन चिह्नित, पीजी की पढ़ाई और डेंटल में इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी

सिलीगुड़ी : राज्य स्वास्थ्य विभाग उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) चालू करने के साथ डेंटल कॉलेज में इनडोर परिसेवा शुरू करना चाहता है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (डीएमई) डॉ देवाशीष भट्टाचार्य जमीन का मुआयना करने पहुंचे. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जारी विभिन्न निर्माण कार्यों को भी उन्होंने देखा. प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 3:00 AM
सिलीगुड़ी : राज्य स्वास्थ्य विभाग उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) चालू करने के साथ डेंटल कॉलेज में इनडोर परिसेवा शुरू करना चाहता है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (डीएमई) डॉ देवाशीष भट्टाचार्य जमीन का मुआयना करने पहुंचे. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जारी विभिन्न निर्माण कार्यों को भी उन्होंने देखा.
प्रत्येक वार्ड के साथ डेंटल कॉलेज का भी उन्होंने मुआयना किया. मेडिकल कॉलेज की परिस्थिति को लेकर मेडिकल अधीक्षक डॉ कौशिक समाद्दार व प्रिंसिपल डॉ समीर घोष राय के साथ उन्होंने बैठक की. उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में ट्रामा केयर सेंटर चालू हो जायेगा. ट्रामा केयर सेंटर के लिए कोलकाता से कुछ सर्जन यहां भेजे जायेंगे. इस वार्ड के लिए स्वास्थ कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जायेगा. न्यूरोलॉजिस्ट व पूर्व अधीक्षक डॉ अमरेंद्र नाथ सरकार को विशेष प्रशिक्षण देकर इसी वार्ड के लिए यहां भेजा गया था.
मेडिकल कॉलेज के साथ डेंटल कॉलेज में भी कुछ नयी परिसेवा शुरू करने को लेकर स्वास्थ विभाग विचार-विमर्श कर रही है. उन्होंने आज डेंटल कॉलेज की समस्याओं को लेकर भी अधीक्षक के साथ बैठक की. उनके समक्ष डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों का अभाव, औजार व मशीनरी का अभाव आदि की समस्याओं को रखा गया. डेंटल कॉलेज में भी पीजी की शुरूआत करने की मांग स्वास्थ शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा गया.
वर्तमान डेंटल कॉलेज में स्नातक की 50 सीटें हैं. इस संख्या को बढ़ाने के साथ पीजी शुरू करने के लिए डेंटल कॉलेज में बुनियादी ढांचागत व्यवस्था का विकास करना होगा. इनडोर परिसेवा भी शुरू करने की आवश्यकता है. व्यवस्था के लिए निर्माण कार्य कराना होगा. डीएमई के साथ आये इंजीनियर डेंटल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर गये हैं.
जहां छहतल्ला बिल्डिंग बनायी जायेगी. डीएमई डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि पीजी चालू करने की सभी व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उनके साथ राज्य स्वास्थ्य विभाग करे सचिव डॉ विमलेंदु साहा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version