डरबन: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवारको यहां दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगी और ब्रिक्स तथा आइबीएसए शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगी.
EAM @SushmaSwaraj called on President of South Africa, Cyril Ramaphosa. Leaders discussed ways to make further progress in areas of bilateral and multilateral cooperation. pic.twitter.com/B2x8LTURAs
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 3, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सदियों पुरानी मित्रता. दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का उपविदेश मंत्री लुवेलिन लैंडर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया.’
…जब महात्मा गांधी को ट्रेन के कम्पार्टमेंट से धक्का दिया गया था
सुषमा उस ऐतिहासिक घटना के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी, जिसके तहत युवा महात्मा गांधी को पीटरमारित्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कम्पार्टमेंट से बाहर धक्का दे दिया गया था. वर्ष 1893 की यह घटना दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद के खिलाफ गांधी की जंग में अहम मोड़ साबित हुई थी.
Centuries old relationship! On her arrival in South Africa, EAM @SushmaSwaraj was heartily received by Deputy Foreign Minister Luwellyn Landers. pic.twitter.com/H3aeTFJvgk
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 3, 2018
आज ब्रिक्स और आइबीएसए के विदेश मंत्रियों से मिलेंगी सुषमा
इस यात्रा पर सुषमा चार जून को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी. वह आइबीएसए (भारत , ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी.