दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मिलीं सुषमा, आज इब्सा और ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों से मिलेंगी

डरबन: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवारको यहां दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगी और ब्रिक्स तथा आइबीएसए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 7:52 AM

डरबन: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवारको यहां दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगी और ब्रिक्स तथा आइबीएसए शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सदियों पुरानी मित्रता. दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का उपविदेश मंत्री लुवेलिन लैंडर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया.’

…जब महात्मा गांधी को ट्रेन के कम्पार्टमेंट से धक्का दिया गया था

सुषमा उस ऐतिहासिक घटना के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी, जिसके तहत युवा महात्मा गांधी को पीटरमारित्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कम्पार्टमेंट से बाहर धक्का दे दिया गया था. वर्ष 1893 की यह घटना दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद के खिलाफ गांधी की जंग में अहम मोड़ साबित हुई थी.

आज ब्रिक्स और आइबीएसए के विदेश मंत्रियों से मिलेंगी सुषमा

इस यात्रा पर सुषमा चार जून को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी. वह आइबीएसए (भारत , ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी.

Next Article

Exit mobile version