ट्यूनिशिया : भू-मध्य सागर पार करने के दौरान 50 से ज्यादा प्रवासियों की मौत
ट्यूनिश : भू-मध्य सागर में नाव डूबने से 50 से ज्यादा प्रवासियों की मौत होगयी. ट्यूनिशिया के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने देश के दक्षिणी तट से 47 शव बरामद किये, जबकि 68 लोगों को बचालियागया. आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि तटरक्षक और नौसेना सैन्य विमान की मदद से तलाश अभियान में […]
ट्यूनिश : भू-मध्य सागर में नाव डूबने से 50 से ज्यादा प्रवासियों की मौत होगयी. ट्यूनिशिया के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने देश के दक्षिणी तट से 47 शव बरामद किये, जबकि 68 लोगों को बचालियागया.
आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि तटरक्षक और नौसेना सैन्य विमान की मदद से तलाश अभियान में जुटे हुए हैं. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आइओएम) ने बताया कि 70 से ज्यादा लोगों को इस घटना में बचाया गया है.
आइओएम के प्रवक्ता फ्लावियो डी गियाकोमा ने ट्विटर परलिखा है कि लापता लोगों की संख्या अब भी अनिश्चित है. ट्यूनिशिया के प्रवासी एक बेहतर भविष्य के लिए नियमित रूप से भू-मध्य सागर को पार करने की कोशिश करते हैं.