इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी रेहम खान को भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्‍या है मामला

कराची : पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी रेहम खान को कानूनी नोटिस भेजा है. रेहम खान को उनकी आने वाली पुस्तक के कंटेंट को लेकर कानूनी नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा कि उस पुस्तक का कुछ हिस्सा लीक हुआ है, जिसपर ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 12:24 PM

कराची : पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने अपनी पूर्व पत्नी रेहम खान को कानूनी नोटिस भेजा है. रेहम खान को उनकी आने वाली पुस्तक के कंटेंट को लेकर कानूनी नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा कि उस पुस्तक का कुछ हिस्सा लीक हुआ है, जिसपर ना सिर्फ इमरान खान को बल्कि क्रिेकटर वसीम अकरम, बिजनेस मैन जुल्फिकार बुखारी रेहम के पहले पति इजाज रेहम को भी आपत्ति है और इन सब ने रेहम खान को नोटिस भेजा है.

बताया जा रहा है कि रेहम ने अपनी आत्मकथा में कई सेलिब्रेटी के साथ अपने संबंध और इमरान खान से शादी का पूरा ब्यौरा दिया है. लेकिन इस ब्यौरे में कई बातें ऐसी हैं जो विवादित हैं.ब्रिटिश लॉ फर्म स्वीटमैन बर्क और सिंकर ने रेहम के नाम 30 मई को नोटिस जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि इन सब ने पुस्तक की पांडुलिपियां प्राप्त की हैं और इनका कहना है कि पुस्तक में दुर्भावनापूर्ण, झूठी, अपमानजनक और भ्रामक तथ्यों को शामिल किया गया है.
यह जानकारी भी मिली है कि अभिनेता हमज़ा अली अब्बासी, पूर्व एमएनए मुराद सईद और असद उमर, पूर्व केपी के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक, सीनेटर मोहसिन अज़ीज़, पीटीआई सोशल मीडिया टीम के सदस्य उमर फारूक, सोशलाइट यूसुफ सलाहुद्दीन और जाकिर खान कानूनी नोटिस के साथ रेहम खान से अलग से संपर्क कर सकते हैं.
इस पुस्तक में बुखारी के बारे में यह लिखा गया है कि उन्होंने एक युवा महिला के गर्भपात की व्यवस्था करवाई, जिसके गर्भ में इमरान खान का बच्चा था. रेहम खान ने अपनी किताब में क्रिकेटर वसीम अकरम पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं और उनकी पहली पत्नी जो अब जीवित नहीं है के साथ संबंधों के बारे में भी विवादित टिप्पणी की गयी है. रेहम ने अकरम को व्यभिचारी पति बताया है.
पीटीआई के मीडिया को-अॅार्डिनेटर अनिल ख्वाजा और इमरान खान के संबंधों पर भी किताब में काफी कुछ लिखा गया है. किताब में लिखा गया है कि इमरान पर ख्वाजा का जबरदस्त नियंत्रण था और वह ‘चीफ अॅाफ हरम’ थे. इस नोटिस में रेहम खान से कहा गया है कि वे वर्तमान रूप में अपनी पुस्तक को प्रकाशित ना करवायें. साथ ही किसी के सम्मान को हानि पहुंचाने वाली खबरें भी प्रकाशित ना करें. इस नोटिस में रेहम खान को 14 दिन का समय दिया गया है, ताकि वे आगे की कार्रवाई से बच सकें.

Next Article

Exit mobile version