मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल का इस्तीफा

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी द्वारा दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दियाहै. प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल का इस्तीफा राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति के नये कार्यकाल की शुरुआत के मौके पर सरकार इस्तीफा देती है. बहरहाल, अल सीसी के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 10:03 AM

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी द्वारा दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दियाहै. प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल का इस्तीफा राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति के नये कार्यकाल की शुरुआत के मौके पर सरकार इस्तीफा देती है.

बहरहाल, अल सीसी के इस मौके का इस्तेमाल कैबिनेट में फेरबदल के लिए कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि अल सीसी और इस्माइल के कामकाजी रिश्ते अच्छे हैं. राष्ट्रपति अक्सर सार्वजनिक रूप से उनकी तारीफ भी करते हैं.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता बस्सम रदी ने इस्माइल के इस्तीफे का एलान किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने नयी सरकार के गठन तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है. इस्माइल सितंबर 2015 से प्रधानमंत्री हैं.

Next Article

Exit mobile version