Loading election data...

पेरिस जलवायु समझौते में ओबामा के अफ्रीकी-अमेरिकी कार्ड ने जीता था मोदी का दिल

वाशिंगटन : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 के पेरिस जलवायु समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजी करने के लिए अफ्रीकी – अमेरिका कार्ड खेला था. उस दौरान विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में ओबामा के शीर्ष सलाहकार रहे बेन रोड्स ने अपनी किताब में खुलासा किया है , ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 11:03 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 के पेरिस जलवायु समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजी करने के लिए अफ्रीकी – अमेरिका कार्ड खेला था. उस दौरान विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में ओबामा के शीर्ष सलाहकार रहे बेन रोड्स ने अपनी किताब में खुलासा किया है , ‘‘ जब हम पेरिस पहुंचे तो सबसे बड़ा काम भारत को मनाना था. ”

रोड्स की किताब ‘ द वर्ल्ड एट इट इज : ए मेमोइर ऑफ द ओबामा व्हाइट हाउस ‘ आज बाजार में आने वाली है. पेरिस जलवायु समझौते के दौरान रोड्स रणनीतिक वार्ता के मामले में ओबामा के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे. जलवायु समझौते के दौरान भारत – अमेरिका के बीच हुई अंतिम दौर की बातचीत का विस्तृत ब्योरा देते हुए रोड्स कहते हैं कि भारत को मनाने के लिए ओबामा ने वहां के दो वार्ताकारों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। किताब के अनुसार , फिर ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब एक घंटे बातचीत की, लेकिन ओबामा द्वारा अफ्रीकी – अमेरिकी कार्ड खेले जाने तक भारत समझौते पर तैयार नहीं था.

रोड्स ने लिखा है , ‘‘ करीब एक घंटे तक मोदी इस तथ्य पर जोर देते रहे कि उनके यहां 30 करोड़ लोगों के पास बिजली नहीं है , और भारतीय अर्थव्यवस्था को वृद्धि देने के लिए कोयला सबसे सस्ता माध्यम है. उन्हें पर्यावरण की चिंता है , लेकिन उन्हें गरीबी से जूझ रहे लोगों की भी चिंता करनी है. ओबामा ने उन्हें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों , बाजार में बदलाव के कारण स्वच्छ ऊर्जा की लागत में आयी कमी जैसी दलीलें दीं.”

किताब के अनुसार , ‘‘ लेकिन अब तक उन्होंने इस भेदभाव पर कुछ नहीं कहा था कि अमेरिका जैसे देशों ने अपना विकास कोयले से किया और अब वह भारत से ऐसा नहीं करने की मांग कर रहा है। ओबामा ने अंत में कहा , देखिए , मैं मानता हूं कि यह सही नहीं है. मैं अफ्रीकी – अमेरिकी हूं. मोदी जानबूझकर मस्कुराए और अपने हाथों की ओर देखा. वह बहुत दुखी लग रहे थे.”

रोड्स लिखते हैं , ‘‘ मुझे मालूम है कि ऐसी व्यवस्था में रहना कैसा लगता है , जो भेदभावपूर्ण है.” ओबामा ने कहा , ‘‘ मुझे मालूम है कि देर से शुरूआत करना कैसा होता है , और अपने हिस्से से ज्यादा मेहनत करने को कहा जाना और ऐसा दिखाना कि कोई भेदभाव नहीं हुआ है , कैसा लगता है, लेकिन मैं उसके आधार पर अपनी पसंद तय नहीं करूंगा , आपको भी ऐसा नहीं करना चाहिए.”

रोड्स ने कहा, ‘‘ मैंने ओबामा को किसी दूसरे नेता से इस तरह बात करते हुए नहीं सुना. ऐसा लगा कि मोदी ने उनकी इस पहल को सराहा. उन्होंने ऊपर की ओर देखा और हां में सिर हिलाया.” लेकिन इससे पहले रोड्स लिखते हैं कि ओबामा ने इस संबंध में भारतीय वार्ताकारों से भी बातचीत की थी , लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वह लिखते हैं , ‘‘ हमारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम था. ओबामा और हम लोग बैठक कक्ष के बाहर इंतजार कर रहे थे. तभी मोदी से पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचा. वास्तव में भारतीय वार्ताकारों को मनाना सबसे मुश्किल काम था. ”

रोड्स लिखते हैं , ‘‘ ओबामा ने उनसे बातचीत करने को कहा , उनके बीच 20 मिनट तक बात हुई. ओबामा गलियारे में खड़े दोनों भारतीय वार्ताकारों से बातचीत करते रहे. मैं बगल में खड़े होकर अपने ब्लैकबेरी (मोबाइल फोन) को देख रहा था , जब ओबामा सौर ऊर्जा की बातें कर रहे थे.” यह अभूतपूर्व था , यह प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं था.

Next Article

Exit mobile version