13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्वाडोर की विदेश मंत्री बनेंगी संयुक्त राष्ट्र महासभा की अगली अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनी अगली अध्यक्ष के तौर पर इक्वाडोर की विदेश मंत्री मारिया फर्नांडा इस्पिनोसा को बुधवार को चुना. वह 73 वर्षों के इतिहास में 193 सदस्यीय इस विश्व निकाय की अगुवाई करनेवाली चौथी महिला हैं. इस्पिनोसा अपनी महिला प्रतिद्वंद्वी संयुक्त राष्ट्र में होंडुरास की दूत मैरी एलिजाबेथ फ्लोर्स फ्लैक […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनी अगली अध्यक्ष के तौर पर इक्वाडोर की विदेश मंत्री मारिया फर्नांडा इस्पिनोसा को बुधवार को चुना. वह 73 वर्षों के इतिहास में 193 सदस्यीय इस विश्व निकाय की अगुवाई करनेवाली चौथी महिला हैं.

इस्पिनोसा अपनी महिला प्रतिद्वंद्वी संयुक्त राष्ट्र में होंडुरास की दूत मैरी एलिजाबेथ फ्लोर्स फ्लैक को हराकर इस पद निर्वाचित हुईं. फ्लैक को मिले 62 मतों के मुकाबले उन्हें 128 वोट मिले. परिषद के अध्यक्ष स्लोवाकिया के मिरोस्लाव लजकाक ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नतीजों की घोषणा की. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘हम कर सकते हैं और हमें बेहतर करना चाहिए.’ इस मौके पर इस्पिनोसा ने उम्मीद जतायी कि लैंगिक समानता की दिशा में सकारात्मक प्रगति होती रहेगी और उन्होंने अपने निर्वाचन को ‘दुनिया की उन सभी महिलाओं को समर्पित किया जो मौजूदा राजनीति में भाग लेती हैं और जिन्होंने पुरुषवादी तथा भेदभावपूर्ण राजनीतिक तथा मीडिया हमलों का सामना किया है.’

इस्पिनोसा ने अपनी जीत के बाद कहा कि वह इस पद पर निर्वाचित होनेवाली लातिन अमेरिका और कैरिबिया की पहली महिला हैं. उन्होंने बाद में संवाददातओं से कहा कि उनकी प्राथमिकताएं प्रवास पर वैश्विक असर के लिए वार्ता को अंतिम रूप देना, जलवायु परिवर्तन पर कदमों को बढ़ावा देना, संयुक्त राष्ट्र में सुधारों को लागू करना और वित्तीय आर्थिक विकास के नये रास्ते तलाशना होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें