नाइजीरिया में झड़पों में 15 लोगों की मौत
मकुर्डी : नाइजीरिया के बेनुए प्रांत में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गये. इस प्रांत में ईसाई किसानों और खानाबदोश चरवाहों के बीच आये दिन झड़पें होती रहती हैं. बेनुए प्रांत के सूचना मंत्री लॉरेंस ओनोजा ने गुरुवार को बताया कि संदिग्ध आतंकी चरवाहों ने 48 घंटे […]
मकुर्डी : नाइजीरिया के बेनुए प्रांत में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गये. इस प्रांत में ईसाई किसानों और खानाबदोश चरवाहों के बीच आये दिन झड़पें होती रहती हैं. बेनुए प्रांत के सूचना मंत्री लॉरेंस ओनोजा ने गुरुवार को बताया कि संदिग्ध आतंकी चरवाहों ने 48 घंटे के भीतर कई गांवों पर हमले किये.
उन्होंने बताया कि गुमा के समीप त्से इशाव गांव में तड़के सुबह तीन बजे हमला किया गया, जिसमें आठ लोग मारे गये. कई लापता हो गये और कई अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि येल्वाता इलाके के समीप इन्हीं सशस्त्र लोगों ने सोमवार को दो लोगों की हत्या कर दी थी. बेनुए प्रांत में हाल के महीनों में कई हिंसक झड़पें हुई हैं, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गये.