वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां की सिफारिश के बाद उम्रकैद की सजा काट रही 63 वर्षीय महिला कैदी की बाकि की सजा माफ कर दी है . एलिस मैरी जॉनसन को गैर हिंसक मादक पदार्थ अपराध के लिए उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी जिसमें से वह करीब 22 साल की सजा काट चुकी हैं. अल्बामा में टीवी पर प्रसारित फुटेज में रिहाई के बाद जॉनसन खुशी से झूमते हुए एक वैन की ओर दौड़ती दिखाई दी जहां उसके परिवार के सदस्य हाथों में गुलदस्ते लिए स्वागत में खड़े हैं.
करदाशियां ने गत सप्ताह ट्रंप से मुलाकात की थी और कोकीन की तस्करी में दोषी ठहराई गई महिला की रिहाई की अपील की थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप ने जॉनसन की सजा माफ कर दी और उसने ‘‘अपने पहले के व्यवहार की जिम्मेदारी स्वीकार की है” तथा वह ‘‘आदर्श कैदी” रही.