21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trump कार्ड : व्हाइट हाउस में Entry के लिए किम को करना होगा ये काम…

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यदि सिंगापुर में 12 जून को होनेवाली बैठक अच्छी रही तो वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दे सकते हैं. उन्होंने साथ ही साफ किया कि अगर लक्ष्य पूरे नहीं होंगे तो वह बैठक से हट […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यदि सिंगापुर में 12 जून को होनेवाली बैठक अच्छी रही तो वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दे सकते हैं. उन्होंने साथ ही साफ किया कि अगर लक्ष्य पूरे नहीं होंगे तो वह बैठक से हट जायेंगे.

सिंगापुर में 12 जून को होनेवाली बैठक के संबंध में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ चर्चा करने के बाद ट्रंप ने यह बात कही. ट्रंप और किम सिंगापुर की मुख्यभूमि के तट के निकट एक छोटे से द्वीप पर मुलाकात करेंगे. 12 जून को होनेवाली यह शिखर मुलाकात किसी उत्तर कोरियाई नेता एवं अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होनेवाली पहली मुलाकात होगी. संवाददाताओं ने जब ट्रंप से सवाल किया कि वह उत्तर कोरियाई शासक को व्हाइट हाउस आने का न्योता देंगे या उन्हें मार-ए-लागो में बुलायेंगे, राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम व्हाइट हाउस से शुरुआत करेंगे.’ पिछले सप्ताह मिली किम की निजी चिट्ठी के बारे में उन्होंने कहा, ‘पत्र सिर्फ अभिवादन था. यह सच में बहुत अच्छा था. संभवत: मैं उसे सार्वजनिक करने की अनुमति प्राप्त कर सकता हूं. बेहद गर्मजोशी से भरा पत्र था.’

बहरहाल, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यदि उनके लक्ष्य पूरे नहीं होते हैं तो वह अब भी इस बैठक से पीछे हट सकते हैं. ट्रंप ने कहा, ‘मैं पीछे हटने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. ऐसा हो सकता है. संभवत: इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. आशा करता हूं कि पीछे हटने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि मेरा वाकई मानना है कि किम जोंग-उन सचमुच कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो उनके लोगों, उनके परिजनों तथा खुद उनके लिए बेहतर होगा.’

इस बीच व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को किम जोंग उन के साथ बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा से सीधे सिंगापुर जायेंगे. सिंगापुर के पर्यटक रिसॉर्ट द्वीप सेंटोसा के कापेला होटल में 12 जून को ट्रंप और किम के बीच ऐतिहासिक बैठक तय है. ट्रंप कनाडा में जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को व्हाइट हाउस से रवाना होंगे. वह शनिवार की सुबह वहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया, ‘राष्ट्रपति ट्रंप महिला सशक्तीकरण पर सत्र के बाद शनिवार सुबह साढ़े दस बजे चार्लेवोइक्स में जी-7 शिखर सम्मेलन से प्रस्थान करेंगे.’ उन्होंने बताया, ‘जी-7 शेरपा और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के लिए राष्ट्रपति के उप सहायक एवरेट ईसेनस्टाट जी-7 के शेष सत्रों के लिए अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें