अफगानिस्तान पुलिस बेस पर तालिबानी हमला, 19 पुलिसकर्मियों की मौत

कुंदूज (अफगानिस्तान) :अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में एक अड्डे पर शनिवार को तड़के तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम 19 अफगान पुलिस अधिकारी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकवादियों की ओर से अगले हफ्ते से अभूतपूर्व संघर्षविराम की घोषणा से कुछ घंटे पहले इस हमले को अंजाम दिया गया. तालिबान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 7:17 PM

कुंदूज (अफगानिस्तान) :अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में एक अड्डे पर शनिवार को तड़के तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम 19 अफगान पुलिस अधिकारी मारे गए.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकवादियों की ओर से अगले हफ्ते से अभूतपूर्व संघर्षविराम की घोषणा से कुछ घंटे पहले इस हमले को अंजाम दिया गया. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पश्चिमी प्रांत हेरात में एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों के हमले के एक दिन बाद यह हमला हुआ है. उस हमले में 17 अफगान सैनिक मारे गए थे.कुंदूज के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेहमतुल्ला तैमूरी ने कहा कि कल – ए – जाल जिले में एक पुलिस अड्डे पर हमले में स्थानीय पुलिस बल के पांच सदस्य जख्मी भी हुए.

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता एन्हामुद्दीन रहमानी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि तालिबान के आठ लड़ाके भी मारे गए. ईद के पहले तीन दिनों के लिए अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्षविराम की तालिबान की घोषणा से कुछ घंटे पहले यह हमला किया गया.

Next Article

Exit mobile version