बेबी को लेकर उत्सुक हैं अक्षय कुमार

अपनी फिल्म गब्बर की शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार, नीरज पांडे की आगामी एक्शन मूवी के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम बेबी होगा. इस फिल्म को लेकर अक्षय काफी उत्सुक हैं. चर्चा तो यह भी है कि फिल्म के इस टाइटल के पीछे कोई खास वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 11:49 AM

अपनी फिल्म गब्बर की शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार, नीरज पांडे की आगामी एक्शन मूवी के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम बेबी होगा. इस फिल्म को लेकर अक्षय काफी उत्सुक हैं. चर्चा तो यह भी है कि फिल्म के इस टाइटल के पीछे कोई खास वजह है, लेकिन निर्माताओं ने इस बात को गोपनीय रखा है.

अक्षय और नीरज की पिछली फिल्म स्पेशल 26 एक सस्पेंस मूवी थी और उनकी आगामी फिल्म बेबी एक जबरदस्त एक्शन मूवी होगी. अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म का कुछ हिस्सा काठमांडू में शूट किया गया है. नेपाल के अलावा फिल्म की शूटिंग इस्तांबुल, अबु धाबी और ओमान में की जानी है. इसमें अक्षय के अपोजिट दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तापसी पन्नू होंगी. शेड्यूल के मुताबिक बेबी अगले साल 26 जनवरी को रिलीज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version