काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में माइक्रो बस के बम विस्फोट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गयी. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि सोमवार को हुए इस विस्फोट में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इसमें विस्फोट में तीन अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं.
उन्होंने बताया कि तालिबान ने बम लगाया था. विद्रोही अक्सर सुरक्षा बलों और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाते हैं लेकिन सड़क के किनारे होने वाले विस्फोट अक्सर आम लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं. नूरी ने बताया कि गजनी में अन्य स्थान पर तालिबान के साथ संघर्ष में 10 विद्रोही मारे गये हैं जबकि तीन स्थानीय पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है.