23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#TrumpKimSummit : सिंगापुर शिखर सम्मेलन में शांति के लिए राजी हुए अमेरिका व उत्तर कोरिया

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आज का दिन इतिहास के लिए महान दिन है. उन्होंने कहा कि किम जोंग उन ने देश का भविष्य बनाने का मौका चुना है. ट्रंप ने कहा कि युद्ध कोई भी कर सकता है, लेकिन साहसी लोग ही शांति का रास्ता चुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने बेहद […]

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आज का दिन इतिहास के लिए महान दिन है. उन्होंने कहा कि किम जोंग उन ने देश का भविष्य बनाने का मौका चुना है. ट्रंप ने कहा कि युद्ध कोई भी कर सकता है, लेकिन साहसी लोग ही शांति का रास्ता चुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने बेहद व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि किम जोंग उन जब उत्तर कोरिया पहुंचेंगे तो समझौते को लागू करने की दिशा में तेजी से काम शुरू हो जाएगा. ट्रंप के अनुसार, किम जोंग उन ने उन्हें बताया है कि हम बहुत आगे निकल आए हैं. उन्होंने कहा है कि इससे पहले किसी राष्ट्रपति पर उन्होंने इतना भरोसा नहीं किया था. वे मुझसे ज्यादा इस काम को करना चाहते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूक्लियर प्लांट खत्म होने के साथ ही उत्तर कोरिया पर से सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को अमेरिका आने का न्यौता दिया है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें सही समय पर बुलाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हमारा न्यौता स्वीकार कर लिया है. ट्रंप ने कहा है हम दोनों बार-बार मिलेंगे.


किम जोंग उन ने परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया है – डोनाल्ड ट्रंप

उत्तर कोरिया अपने मिसाइल टेस्टिंग सेंटर खत्म करेगा – डोनाल्ड ट्रंप


उत्तर कोरिया ने हथियारों के प्रयोग से मना किया है – डोनाल्ड ट्रंप

1.35 PM : अमेरिका और उत्तर कोरिया ने आज अमेरिका से सुरक्षा गारंटी के बदले कोरियाई प्रायद्वीप को हथियारमुक्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए. शांति व समृद्धि के लिए नए उत्तर कोरिया व अमेरिका संबंध स्थापित करने और युद्धबंदियों की स्वदेश वापसी पर सहमति बनी.

ट्रंप ने किम के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा, ‘‘ शानदार बैठक, काफी प्रगति हुई.’ ट्रंप ने कहा कि वह और किम किसी समझौते पर ‘‘ हस्ताक्षर ‘ करेंगे. किम ने कहा, हमने बीती बातों को पीछे छोड़ने का फैसला किया है. दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी. किम के साथ बैठक पर ट्रंप ने कहा , ‘‘ हमारे बीच एक खास रिश्ता बना है.’

11.21 AM : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ शिखर बैठक ने बहुत प्रगति की है. उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों ने एक व्यापक संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में आगे जानकारी दी जाएगी.

10.15 AM : डोनाल्ड ट्रंप व किम जोंग उन ने साथ-साथ किया लंच.

9.45 AM : डोनाल्ड ट्रंप व किम जोंग उन के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गयी है. अब दोनों नेता एक साथ लंच करेंगे.

8.35 AM: भारतीय समय के अनुसार, दिन के डेढ़ बजे व सिंगापुर के समय के अनुसार शाम चार बजे डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग उन से अपनी वार्ता के विषय पर एक प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कान्फ्रेंस पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं. इस प्रेस कान्फ्रेंस में ट्रंप यह बता सकते हैं कि दोनों देशों के बीच क्या वार्ता हुई, किन मुद्दों पर सहमति बनी.

8.31 AM: अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच अब प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक चल रही है. इस बैठक में दोनों देशो के नेताडोनाल्ड ट्रंप व किम जोंग उन मौजूद हैं.

सिंगापुर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाईतानाशाह किम जोंग उन आज सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिले. इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण है. ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के एक होटल में हुई. दोनों नेताओं ने शिखर वार्ता की शुरुआत होटल में मीडियाकर्मियों के सामने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता ‘‘जबर्दस्त सफलता’ वाली होगी. उत्तर कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा, ‘‘आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे. वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है.’

वहीं,उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोग उन ने कहा कि सिंगापुर में आज हो रही बैठक की राह में कई ‘‘रोड़े’ थे. उन्होंने अनुवादक के जरिये संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमनें उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं.’ मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति और एक उत्तर कोरियाई नेता के बीच हो रही यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी. वार्ता की पूर्व संध्या पर अमेरिका ने ‘‘पूर्ण, सत्यापित और अपरिवर्तनीय’ परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उत्तर कोरिया को ‘विशिष्ट’ सुरक्षा गारंटी की पेशकश की थी.

व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि कीथी कि 71 वर्षीय राष्ट्रपति ट्रंप और 34 वर्षीय किम के बीच पहले अकेले बैठक होगी जिसमें सिर्फ अनुवादक मौजूद रहेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात 50 मिनट तक चली. एसोसिएट प्रेस के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि किम जोंग उन से उनकी मुलाकात बहुत, बहुत अच्छी रही. इस मुलाकात के बाद दोनों नेता एक साथ बालकॉनी से निकलते दिखे.

अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि उसे कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने रविवार को कहा था कि किम वार्ता के दौरान ‘‘परमाणु निरस्त्रीकरण’ और ‘‘स्थायी शांति’ के लिए बातचीत को तैयार हैं. ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि किम के पास इतिहास रचने का ‘‘एक मौका’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें