रेहम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने पूर्व पति इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने जीवन पर आधारित किताब में उन्होंने खुलासा किया है कि इमरान समलैंगिक हैं और और उनके अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के कई सदस्यों से संबंध हैं. साथ ही उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि इमरान, पाकिस्तानी ऐक्टर हमजा अली अब्बासी और पीटीआइ सदस्य मुराद सईद समलैंगिक हैं और इनके आपसमेंशारीरिक संबंध थे.
हालांकि, अभी तक इस पर इमरान और हमजा ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सईद ने ट्विटर के जरिए इन आरोपों को खारिज करते हुए लिखा, ‘जो कुछ भी गंदा उन्होंने मेरे बारे में या किसी के बारे में लिखा है वह गलत है, और रेहम आरोपों के बारे में मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है. यह साफ है कि वह किसके हाथों का मोहरा हैं.’
इससे पहले भी रेहम ने इमरान खान पर उनका शादी से पहले ही यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि रेहम तभी से विवादों में हैं जबसे उनकी किताब ‘रेहम खान’ का कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक हुआ है. किताब का पेज नंबर 402 से 572 तक का कंटेंट ऑनलाइन लीक हुआ है. जिसके अनुसार रेहम ने इमरान के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम पर भी अपनी सेक्सुअल फैंटसीज को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.