”आतंक ने ईद से पहले अपना बदसूरत सिर उठाया”
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. पत्रकार शुजात बुखारी के संदिग्ध हत्यारों की तस्वीर जारी पत्रकार बिरादरी और सियासी हलकों में इसकी निंदा की जा रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, […]
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है.
पत्रकार शुजात बुखारी के संदिग्ध हत्यारों की तस्वीर जारी
पत्रकार बिरादरी और सियासी हलकों में इसकी निंदा की जा रही है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, ‘राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या कायरता का काम है. यह कश्मीर की विचारशील आवाजों को दबाने की कोशिश है. वह एक साहसी और निडर पत्रकार थे.’
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1007273190551269376
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट किया है, ‘शुजात बुखारी की अचानक मौत से हैरान और बेहद दुखी हूं. आतंक ने ईद की पूर्व संध्या पर अपना बदसूरत सिर उठाया है. मैं दृढ़ता से हिंसक कार्य की निंदा करती हूं.’
https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1007267616426086401
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘मैं राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखरी की हत्या की खबर सुनकर दुखी हूं. वह एक साहसी व्यक्ति थे जो न्याय और जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए निडरता से लड़े.’
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1007276820977238016
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने लिखा है, ‘मेरे दोस्त शुजात बुखारी संयम बरतने वाली एक दुर्लभ आवाज थे जिन्होंने चरम सीमा को कभी बढ़ावा नहीं दिया था. जिन्होंने उनके साथ ऐसा किया वो नर्क में जाएं.’
https://twitter.com/BDUTT/status/1007272202541158400
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने शुजात बुखारी के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘अपने आखिरी ट्वीट पर भी वह अपने आपको, अपने सहकर्मियों और अपने पेशे का बचाव कर रहे थे. वह अपना कर्तव्य निभाते हुए मारे गए.’
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1007271796364664832
कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लिखा है, ‘राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की कायरतापूर्ण हत्या के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. चरमपंथी ऐसी विचारशील आवाजों को दबाने में सफल नहीं होंगे.’
https://twitter.com/rsprasad/status/1007282278676852736
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है, ‘दुखद और डरावनी खबर. राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की चरमपंथियों द्वार हत्या. विकृत दिमाग का काम.’
https://twitter.com/ReallySwara/status/1007284979527757824
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने लिखा है, ‘जम्मू-कश्मीर पर ओएचसीएचआर की रिपोर्ट आने के कुछ घंटों के अंदर ही कश्मीरी पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या- भयानक संयोग, गंभीर सवाल उठाता है- भारत को इसकी जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधियों को पकड़ा जाए.’
https://twitter.com/ForeignOfficePk/status/1007326981128704001
पाकिस्तानी पत्रकार हामिर मीर ने ट्वीट किया है, ‘सबसे ज्यादा खतरनाक पेशा. एक और पत्रकार की हत्या. श्रीनगर में शुजात बुखारी की हत्या के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ.’
https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1007296525385502721
48 साल के शुजात बुखारी राइजिंग कश्मीर के संपादक बनने से पहले 1997 से 2012 तक कश्मीर में ‘द हिन्दू’ अख़बार के संवाददाता थे.
पत्रकार होने के साथ-साथ वे कश्मीर की स्थानीय भाषाओं को ज़िंदा रखने के लिए भी अभियान चला रहे थे.
शुजात बुखारी पर साल 2000 में भी हमला हुआ था और तब से उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी. कश्मीर में शांति बहाल करने को लेकर शुजात बुखारी लंबे समय से सक्रिय रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>