पाकिस्तानी तालिबान का चीफ मुल्ला फजलुल्लाह अफगानिस्तान में मारा गया!

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह के मारे जाने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विदेशी मीडिया में कहा गया है कि अमेरिका की सेना ने अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में एक बड़े आतंकवादी को निशाना बनाते हुए हमला किया. ऐसा माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 8:56 AM

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह के मारे जाने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विदेशी मीडिया में कहा गया है कि अमेरिका की सेना ने अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में एक बड़े आतंकवादी को निशाना बनाते हुए हमला किया. ऐसा माना जाता है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह यहां छिपा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : हवाई हमले में मारा गया ‘पेशावर हमले’ का मुख्‍य आरोपी फजलुल्‍लाह, आधिकारिक पुष्टि नहीं

लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ’डोनेल ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा के समीप कुनार प्रांत में 13 जून को आतंकवाद रोधी हमला किया, जिसमें एक आतंकवादी संगठन के बड़े नेता को निशाना बनाया गया.’

बयान में कहा गया है कि अमेरिकी बल अफगान सरकार द्वारा तालिबान के साथकियेगये संघर्षविराम का पालन कर रही है. हालांकि, अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, फजलुल्लाह को निशाना बनाकर यह हमला किया गया.

इसे भी पढ़ें : मौलाना फजलुल्ला को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया

अमेरिका के विदेश विभाग ने मार्च में आतंकवादी नेता का पता बताने में मदद करने वाले के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था. फजलुल्लाह पाकिस्तान में कई खूनी हमले और वर्ष 2010 में न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर कार बम विस्फोट की कोशिश में शामिल है.

पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, कई आक्रामक अभियान के बाद तहरीक-ए-तालिबान को पाकिस्तान से खदेड़ दिया गया, जिसके बाद फजलुल्लाह ने अफगानिस्तान में शरण ले ली.

Next Article

Exit mobile version