‘जिहाद’ का प्रचार करने वाली फिल्म को लेकर इस्लामिक समूह के अधिकारी को जेल

जिनीवा: स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने जिहादी प्रोपेगैंडा (प्रचार) वाली एक फिल्म बनाने और उसका प्रचार करने के जुर्म में एक प्रतिष्ठित इस्लामिक समूह के एक अधिकारी को 20 महीने की जेल की सजा सुनायीहै. अदालत ने इस्लामिक सेंट्रल काउंसिल ऑफ स्विट्जरलैंड (आइसीसीएस) के तीन संदिग्धों में से उसके प्रमुख निकोलस ब्लांको और प्रवक्ता कासिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 10:33 AM

जिनीवा: स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने जिहादी प्रोपेगैंडा (प्रचार) वाली एक फिल्म बनाने और उसका प्रचार करने के जुर्म में एक प्रतिष्ठित इस्लामिक समूह के एक अधिकारी को 20 महीने की जेल की सजा सुनायीहै.

अदालत ने इस्लामिक सेंट्रल काउंसिल ऑफ स्विट्जरलैंड (आइसीसीएस) के तीन संदिग्धों में से उसके प्रमुख निकोलस ब्लांको और प्रवक्ता कासिम इल्ली को बरी कर दिया. अदालत ने काउंसिल के ‘कल्चर प्रोडक्शन डिपार्टमेंट’ के प्रमुख जर्मन नागरिक नैम चेरनी को सजा सुनायी.

वह वर्ष 2015 में सीरिया गया था और उसने जिहादी संगठन जाएश अल-फतह के नेता अब्दल्लाह अल-मुहायसिनी के साथ फिल्में बनायी थी. अभियोजकों का आरोप है कि ये फिल्में जिहादी प्रोपेगैंडा वाली है तथा इनका सोशल मीडिया और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रचार किया गया.

Next Article

Exit mobile version